रामकृष्ण पाठक की रिपोर्ट
कुड़ेकेला। न्यूज हब इनसाइट केयर फाउंडेशन द्वारा 2 से 4 अगस्त तक बिलासपुर कोनी के बी टी सी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर में रंगारंग प्रस्तुति का महा आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियो में प्रतियोगिताए संपन्न हुईं। जिसमें शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत एवं आधुनिक संगीत की विभिन्न श्रेणियो में आयोजन है।
हर श्रेणी में अलग-अलग स्तरों में प्रतियोगिता हो रही हैं। जिसमें सब जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं ओपन वर्ग शामिल हैं। इस अयोजन के दौरान 2 अगस्त को माइनर वर्ग के कत्थक में जिज्ञासा दुबे नवापारा, छाल उम्र 07 वर्ष ने प्रथम स्थान हासिल कर रायगढ़ जिले का नाम रोशन किया है l इस प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन में जज के रूप में सहायक व्याख्याता सितार रमाकांत त्रिपाठी, नृत्य गुरु राखी राय और तरूशी चौहान शामिल रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं नगर विधायक अमर अग्रवाल, अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती रितु शैलेश पांडे, अति विशिष्ट अतिथि बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, विशेष अतिथि एडिशनल आईजी मधुलिका सिंह एवं छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री दीक्षा जायसवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।