महिलाओं से दुर्व्यवहार करने वाला युवक जेल दाखिल, थाना प्रभारी ने की त्वरित कार्रवाई

by Kakajee News

रामकृष्ण पाठक की रिपोर्ट
कुड़ेकेला:- धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत के एक वार्ड वासियों द्वारा एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसमें बताया गया था कि मोहल्ले का एक युवक रोज स्थानीय महिलाओं और बच्चियों से दुर्व्यवहार करता है। बीते शुक्रवार को पूरे मोहल्ले वासी थाना प्रभारी कमला पुसाम से मिले और इस आशय की रिर्पोट दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए टी आई ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी युवक पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस मामले के बारे में धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम ने बताया कि धरमजयगढ़ कालोनी के वासियों द्वारा शिकायत दिया गया था कि जयदेव शील पिता रमनी कांत शील उम्र 24 वर्ष द्वारा मोहल्ले के महिलाओं एवं बच्चियों को आए दिन परेशान किया जाता है। जिस पर त्वरित संज्ञान में लेते हुए आरोपी युवक को पकड़ कर उसके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया जाकर माननीय एसडीएम न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसके कृतियों के कारण जेल वारंट बनाया गया और उसे रायगढ़ जेल के लिए रवाना किया गया।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts