बारिश के कारण सब स्टेशन और खेत राख से पटा ,पर्यावरण विभाग ने जारी किया नोटिस,मामले की शुरु हुई जांच

by Kakajee News

कोरबा के भालुसटका गांव के पास मौजूद विद्युत सब स्टेशन के साथ ही करीब दस किसानों के खेतों में राख का प्रवाह होने के मामले को पर्यावरण व संरक्षण विभाग ने काफी गंभीरता से लिया है। विभाग ने कृषि उपज मंडी के सचिव को राख का उठाव जल्द से जल्द करने हेतु नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही मामले की जांच शुरु कर दी है।
पिछले 6 दिनों की बारिश में जिस तरह से भालू सटका गांव के पास मौजूद सब स्टेशन और करीब दस किसानों के खेतों में राख का प्रवाह हुआ है,उसे क्षेत्रीय पर्यावरण संरक्षण मंडल ने काफी गंभीरता से लिया है। मामला सामने आने के बाद विभागीय अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे और स्थित का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने कृषि उपज मंडी के सचिव को नोटिस जारी कर राख का उठाव जल्द से जल्द करने की बात कही है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

भालूसटका स्थित सब स्टेशन कई एकड़ जमीन पर बनाया गया है जहां निर्माण के समय संबंधित विभाग के द्वारा पूरे एरिया को राखड़ से पाठ दिया गया उसके बाद उसके ऊपर मिट्टी फीलिंग कर दिया गया खामियाजा लगातार बारिश होने के बाद सामने आया जहां कहीं जगह पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई है वही राख बहकर सब स्टेशन के अंदर तक घुस गया यही नहीं आसपास लगभग 10 किसानों के खेत भी राखड़ से पट गया। किसानों ने इसकी शिकायत कलेक्टर और संबंधित विभाग से किया इसके बाद पर्यावरण विभाग में मामले को गंभीरता से लेते हुए आधिकारिक खुद घटना स्थल पर पहुंचे और जायजा लिया।

राखड़ की परत इतनी ज्यादा थी कि पिछले दो दिनों से मशीन के सहारे बाहर निकाला जा रहा है और ट्रैक्टर में लोड कर उसे बाहर फेंका जा रहा है। किसानो की माने तो खेत मे राखड़ पट जाने से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा ऐसे में वो खेती कैसे करेंगे उनके सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है उन्हें शासन जांच कर उचित मुआवजा प्रदान करे।

पर्यावरण अधिकारी प्रेमेंद्र पाण्डेय ने कहा,कि मामले को जांच में ले लिया गया है। जांच के दौरान राख पाटने के नियम और शर्तों पर गहनता से विचार किया जाएगा। बरसात के पानी के साथ भारी मात्रा में राख का प्रवाह खेतों और सब स्टेशन में हुआ है,जहां से राख को हटाने का काम जारी है। मामले की जांच शुरु हो गई है,देखने वाली बात होगी,कि जांच के दौरान कौन कौन से तथ्य सामने आते है।

Related Posts