मछली पकड़ रहा मछुआरा नाव सहित बह गया नगर सेना के रेस्क्यू टीम ने घण्टो बाद शव को निकाला बाहर,जांच में जुटी पुलिस

by Kakajee News

कोरबा के बाकी मोगरा क्षेत्र से होकर बहने वाली अहिरन नदी में 58 वर्षीय शंकर सिंह नामक मछुआरा नाव में बैठकर मछली पकड़ रहा था। तभी पानी का बहाव तेज हुआ जिसके कारण वह नाव सहित बहने लगा इस घटना की सूचना नगर सेना की रेस्क्यू टीम को दी गई। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और अपनी तई प्रयास किया लेकिन शंकर सिंह को बचाया नहीं जा सका। उसकी मृत्यु देह नदी से निकाल कर उसके परिजनों के हवाले कर दी गई।
बताया जा रहा है कि मृतक शंकर सिंह तेंदुकोना देवरी का रहने वाला है जो सुबह के वक्त मछली पकड़ने के नाम से निकला हुआ था नदी में नाव के सहारे मछली पकड़ने जा ही रहा था कि अचानक नदी के जलस्तर बढ़ गया और अनियंत्रित होकर मछुआरा नव सहित बह गया उसने चीख पुकार जरूर मचाई इस दौरान आसपास मौजूद लोगों की नजर पड़ी लेकिन तब तक मछुआरा बह चुका था स्थानीय लोगों ने भी अपने स्तर पर तलाश में का काम शुरू किया लेकिन शव नहीं मिला।
इसकी सूचना तत्काल बांकी मोंगरा थाना पुलिस को दी गई। जहां पुलिस ने शव को बाहर निकालने नगर सेना के रेस्क्यू टीम को बुलाया गया नदी में तेज बहाव होने के कारण टीम को काफी मशक्कत करना पड़ा किसी तरह नगरसेना के जवानों ने शव को खोज कर बाहर निकाला।
शव को बाहर निकाले जाने के बाद पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी जहां उनका बयान दर्ज कर आगे की जांच कार्यवाही शुरू की गई।
नगरसेना के प्रभारी पी बी सिदार ने बताया कि नदी में तेज बहाव होने के कारण शव को तलाशना काफी चुनौती होता है जहां जवानों ने किसी तरह पानी में उतर कर जान जोखिम में डाल शव को बाहर निकाला।
आपदा प्रबंधन से निपटने और रेस्क्यू के लिए एक अलग सी टीम बनाई गई है जिसमें कुछ जवानों को महाराष्ट्र के एक विशेष संस्थान से ट्रेनिंग दिया गया है जो गहरे पानी और तेज बहाव में भी अपना काम करते हैं।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts