जैतखाम में तोड़फोड से नाराज सतनामी समाज के लोगों ने की तोड़फोड़, एसपी कार्यालय में लगाई आग, सैकड़ो वाहनों को किया आग के हवाले

by Kakajee News

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में आज दोपहर उस वक्त बवाल मच गया जब नाराज सतनामी समाज के लोगों ने कलेक्टेªड कार्यालय के बाहर व अंदर तोड़तोड करते हुए दो सौ से अधिक वाहनों में भी आग लगा दी। साथ ही साथ नाराज दो हजार से भी अधिक सतनामी समाज के लोगों ने एसपी कार्यालय में घुसकर बवाल मचाते हुए आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। स्थिति यहां भी नही रूकी जब आसपास के कार्यालयों तथा मकानों में भी आगजनी करते हुए सतनामी समाज के लोगों ने पुलिस को भी दौड़ाते हुए अपना आक्रोश जताया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले सतनामी समाज के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अमर गुफा में तोड़फोड़ और जैतखाम को तोड़ने के विरोध में सतनामी समाज ने जिले में आज धरना प्रदर्शन किया प्रदेश भर से हजारों की संख्या में सतनामी समाज के लोग पहुंचकर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं और अमर गुफा में तोड़फोड़ और जैतखाम को तोड़ने वाले आरोपियों को फांसी देने की मांग की जा रही है। लेकिन लगातार ज्ञापन तथा थाने में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नही होनें पर सतनामी समाज का रोष बढ़ता चला गया। एक जानकारी के अनुसार बालौदाबाजार के दशहरा मैदान में आज उग्र प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारी कलेक्टर कार्यालय की ओर रैली को आगे बढ़ाया इस दौरा पुलिस और सतनामी समाज के लोगो के बीच जमकर हुआ झूमा झटकी उग्र समाज के लोगो ने कलेक्टर परिसर में खडी गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया।
यह है पूरा मामला
सतनाम समाज के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि कहे जाने वाली छत्तीसगढ़ की गिरौदपुरी में है। यहां असामाजिक तत्वों ने पिछले दिनों सतनाम समाज के आस्था के केंद्र अमर गुफा में स्थित महकोनी मंदिर परिसर में 15-16 मई की रात को जमकर तांडव किया था। शिकायत के बाद पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया और 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया. हालांकि सतनाम समाज के लोगों में गुस्सा कम नहीं हुआ है. समाज के लोग इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे है। इतना ही नही नाराज समाज के लोगों ने पुलिस के उपर भी गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और उनका गुस्सा आज उस वक्त फूटा जब कलेक्टर से लेकर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने के बाद भी तोड़तोड करने वाले अपराधियों को पकड़ा तक नही गया।
तनाव के माहौल में पुलिस भी लाचार
छत्तीसगढ़ की राजधानी से दूर बलौदाबाजार में आज दोपहर से भारी तनाव का माहौल इसलिये है कि वहां कलेक्टर कार्यालय व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ-साथ कई कार्यालयों में आगजनी की घटना के बाद पुलिस बल की कमी का फायदा उठाते हुए सतनामी समाज के लोगों ने अपना गुस्सा उतारते हुए पुलिस को भी मिलों तक दौड़ाया इतना ही नही नाराज समाज के लोगों की भीड देखते हुए पुलिस भागती नजर आई। इतना ही नही शहर में भी कफ्र्यु सा माहौल देखा जा रहा है। एक अन्य जानकारी के अनुसार अब तक करोड़ो के नुकसान हो चुका है तथा जली हुई गाड़ियां तथा आगजनी के बाद बडे नुकसान का आंकलन तनाव रूकने के बाद किया जाएगा। अभी तक राजधानी रायपुर तथा आसपास के जिलों से पुलिस फोर्स बुलाकर उपद्रवियों को रोकने के लिये बड़े प्रयास किये जा रहे हैं।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts