Raigarh News: रायगढ़ पुलिस का विशेष अभियान, बिना हेलमेट घूमते मिले तो कटेगा चालान, साथ में फ्री में मिलेगा हेलमेट

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के कारण होनें वाली मौतों को रोकने के लिये पुलिस ने अपने तरह का एक नया अभियान शुरू किया है जिसमें शहर के बाहरी इलाकों में मोटर सायकल लेकर घर का काम काज करने वाले लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ बिना हेलमेट वाहन चलाने पर चालान करते हुए मुफ्त हेलमेट देकर उन्हें समझाईश दी जा रही है। साथ ही साथ यह भी बताया जा रहा है कि जब भी घर से निकले तो हेलमेट का उपयोग जरूर करें। पहले दिन ही इस अभियान के तहत एक निजी उद्योग की सहायता से पांच सौ से अधिक हेलमेट उन लोगों को दिये गए जिनके चालान पांच-पांच रूपये के काटे गए थे।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️


शहर के रायगढ़ से तमनार व रायगढ़ से धरमजयगढ़ वाली सडक पर बिना हेलमेट के मोटर सायकल चलाने वाले चालाकों को अब पुलिस की चालानी कार्रवाई से गुजरना पड़ेगा और पांच सौ रूपये भी चालान के भरने पड़ेंगे लेकिन अपने तरह के नये अभियान में रायगढ़ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर निजी उद्योगों तथा अन्य सामाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से पांच सौ रूपये के चालान काटने के बाद उन्हें लगभग हजार रूपये का एक हेलमेट मुफ्त दिया जा रहा है और हेलमेट देकर यह समझाईश दी जा रही है कि अपनी जान बचाने के लिये बिना हेलमेट मोटर सायकल लेकर सड़कों पर न निकले। इस संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रायगढ़ पुलिस के द्वारा यातायात के संदर्भ में एक नया अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत जो भी बिना हेलमेट के घूम रहा है उसका चालानी कार्रवाई की जा रही है और चालानी कार्रवाई के साथ-साथ हेलमेट फ्री में दिया जा रहा है। ताकि आगे से वह हेलमेट पहनकर घर से निकले जिससे उसकी जान की रक्षा हो सके और परिजनों को किसी तरह की परेशानी न हो। पुलिस अधीक्षक ने रायगढ़ जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी जब भी घर से बाहर निकलें अनिवार्य रूप से हेलमेट पहन कर निकलें। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ने के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लगातार सड़क हादसों में किसी न किसी की जान जा रही है। जिससे उसके परिवार को बहुत बड़ी हानी होती है।

इस संबंध में एक अभियान चलाया जा रहा है और बाईक सवार जब भी घर से निकले हेलमेट पहनकर घर से निकलें। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कहा कि हेलमेट लगाना जरूरी है। विशेष अभियान के तहत चालानी कार्रवाई के साथ-साथ हेलमेट दिया जा रहा है और यह अभियान 15 दिनों तक चलेगा। 15 दिनों के बाद अगर कोई बिना हेलमेट के पाया जाता है तो उसके खिलाफ सतत चालानी कार्रवाई की जाएगी। इस विशेष अभियान में समाजसेवी संस्थाओं के अलावा विभिन्न कंपनियों ने सहयोग दिया है।

Related Posts