कांगे्रस ने फिर लगाया भूपेश बघेल पर दांव, राजनांदगांव से बनाया गया प्रत्याशी, शिव डहरिया और आशीर्ष उपाध्याय पर भी लगी मुहर

by Kakajee News

रायगढ़। लोकसभा में उतरने वाले कांगे्रसी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आज जारी हो गई है। जिसमें छत्तीसगढ़ के लिये घोषित 6 प्रत्याशियों में भूपेश बघेल को एक बार फिर से राजनांदगांव से प्रत्याशी बनाया गया है और वहीं पूर्व मंत्री शिव डहरिया को जांजगीर चांपा से तथा महासमुंद से ताम्रध्वज साहू का टिकट तय हो गया है। वहीं कोरबा से पूर्व सांसद ज्योत्सना महंत, दुर्ग से राजेन्द्र साहू, रायपुर से पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नामों पर मुहर लग गई है। इसी तरह कांगे्रस की पहली सूची में कर्नाटक से भी 6 प्रत्याशी, केरला से 15 प्रत्याशी, मेघालय से 2, नागालैंड से 1, सिक्किम से 1, तेलंगाना से 4 और वहीं त्रिपुरा से एक-एक नामों की घोषणा कर दी गई है इसी तरह कर्नाटका से और दो और तेलंगाना से एक प्रत्याशियों के नाम होल्ड में डाले गए हैं।
कांगे्रस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेनुगोपाल ने यह सूची जारी करते हुए बताया है कि अन्य नामों की घोषणा जल्द की जाएगी और कांगे्रस पूरे ताकत के साथ लोकसभा चुनाव मैदान में उतर रही है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts